डीजल मूल्य में गिरावट का नहीं मिला फायदा

शिवाजीनगर. सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल की दामांे में कमी करने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के किसान व जनता अभी भी मायूस हैं. किसानों का कहना है कि खेतों में पटवन को लेकर निजी पंप सेट वाले डीजल के दामों में कमी के बावजूद प्रति घंटा भुगतान की दर में कोई गिरावट नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

शिवाजीनगर. सरकार द्वारा डीजल व पेट्रोल की दामांे में कमी करने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के किसान व जनता अभी भी मायूस हैं. किसानों का कहना है कि खेतों में पटवन को लेकर निजी पंप सेट वाले डीजल के दामों में कमी के बावजूद प्रति घंटा भुगतान की दर में कोई गिरावट नहीं की है. इससे कीमत में कमी का किसानों को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है. सरकारी नलकूप की लचर व्यवस्था के कारण निजी पंप सेट मालिक किसानों का शोषण कर खुद रकम बटोरने में जुटे हैं. इसी तरह यात्री वाहनों के किराये में भी कोई कमी नहीं देखी जा रही है. इससे लोगों को मूल्य में गिरावट का फायदा नहीं पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version