खरीद पर रहेगी पदाधिकारी की पैनी नजरनियुक्ति को डीएम की मिली स्वीकृति प्रतिनिधि, समस्तीपुरधान अधिप्राप्ति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी प्रखंडों में प्रवर्तन पदाधिकारियों व क्रय केंद्र प्रभारियों की तैनाती कर दी गयी है. इनकी तैनाती को जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने भी अपनी सहमति दे दी है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नय प्रकाश ने बताया कि इनकी तैनाती तत्काल प्रभार से की गयी है. इसमें सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपेंद्र कुमार को समस्तीपुर प्रखंड में तैनात किया गया है. वारिसनगर के लिए सुनील कुमार चौधरी और खानपुर प्रखंड में शंभु प्रसाद को तैनात किया गया है. इसी तरह पूसा व ताजपुर में राजू कुमार, सरायरंजन में सचिन कुमार, मोरवा में शिव शंकर प्रसाद एवं कल्याणपुर प्रखंड के लिए राजा राम को तैनात किया गया है. जबकि रोसड़ा व विभूतिपुर के लिए अनिल कुमार अकेला को प्रतिनियुक्त किया गया है. दलसिंहसराय व उजियारपुर में अमरेंद्र कुमार चौधरी, विद्यापतिनगर व मोहिउद्दीननगर में निपुलाल वर्मा, पटोरी व मोहनपुर में संतोष कुमार की तैनाती की गयी है. वहीं अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा को हसनपुर व बिथान, हेमंत कुमार को शिवाजीनगर व सिंघिया के प्रवर्तन पदाधिकारी के रूप में तैनाती की गयी है. गौर तलब हो कि इस वर्ष जिले में खरीदे जाने वाले धान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर कई एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. प्रखंडों में प्रवर्तन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति इसी की एक कड़ी के रूप में देखी जा रही है.
धान अधिप्राप्ति : प्रखंडों में तैनात हुए प्रवर्तन पदाधिकारी
खरीद पर रहेगी पदाधिकारी की पैनी नजरनियुक्ति को डीएम की मिली स्वीकृति प्रतिनिधि, समस्तीपुरधान अधिप्राप्ति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सभी प्रखंडों में प्रवर्तन पदाधिकारियों व क्रय केंद्र प्रभारियों की तैनाती कर दी गयी है. इनकी तैनाती को जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू ने भी अपनी सहमति दे दी है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नय […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है