खाद की ऊंची कीमत का उठाया मामला
बिथान. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को उर्वरक विक्रेताओं व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें बाजार में उर्वरकों की ऊंची कीमत का मामला उठाया गया. बीडीओ आर राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि दिसंबर महीने में प्रखंड को नागार्जुन ब्रांड का 105 टन खाद और कृभको 49 […]
बिथान. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को उर्वरक विक्रेताओं व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें बाजार में उर्वरकों की ऊंची कीमत का मामला उठाया गया. बीडीओ आर राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि दिसंबर महीने में प्रखंड को नागार्जुन ब्रांड का 105 टन खाद और कृभको 49 टन उपलब्ध कराया गया. थोक विक्रेताओं के यहां 154 टन खाद पहुंचा. बावजूद इसके बाजार में कीमत ऊंची रही. प्रखंड जदयू अध्यक्ष सत्य नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार महतो ने बीएओ मो. जावेद हसन से सरकारी मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर पुसहो पंचायत के मुखिया कैलाश राय, पूर्व उप प्रमुख अशोक राय, मुखिया दिलीप यादव, विक्रेता वासुदेव छापडि़या, कृष्ण देव महतो, विनोद छापडि़या आदि उपस्थित थे.