मुमताज का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
प्रतिनिधि, कल्याणपुर …मुमताज का शव पहुंचते ही कल्याणपुर गांव में कोहराम मच गया. चार बच्चों के पिता मुमताज की अचानक हुई मौत ने परिवार को झकझोड़ दिया है. परिजनों का कहना है कि करीब तीन वषोंर् से वह दिल्ली में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस बीच दो दिन पहले उसकी मौत […]
प्रतिनिधि, कल्याणपुर …मुमताज का शव पहुंचते ही कल्याणपुर गांव में कोहराम मच गया. चार बच्चों के पिता मुमताज की अचानक हुई मौत ने परिवार को झकझोड़ दिया है. परिजनों का कहना है कि करीब तीन वषोंर् से वह दिल्ली में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस बीच दो दिन पहले उसकी मौत की खबर ने परिवार के लोगों की बैचेनी बढ़ा दी. लोग विभिन्न माध्यमों से उसकी सलामत होने की जानकारी ले रहे थे. शुक्रवार को एंबुलेंस से उसका शव घर पहुंचने पर चारों तरफ चीत्कार का दौर शुरू हो गया. तीनों बच्चियों शव से लिपटकर जगाने का प्रयास कर रही हो. बता दें कि दो दिन पूर्व दिल्ली में गोली लगने से कल्याणपुर के अबू मुहम्मद के पुत्र मुमताज की मौत हो गयी. कारणों के बारे में परिवार के लोग अभी कुछ भी बताने में अपने को असमर्थ महसूस कर रहे थे जिससे घटना पर रहस्य बरकरार है. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया सांत्वनापूर्व सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मेहता ने कुशियारी गांव पहुंच गोली काण्ड में मृतक विजय महतो के परिजन से संपर्क कर सांत्वना दिया. इस घटना की एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं वे कल्याणपुर के मुखिया रामबाबू राय के घर पहुंच कर हाल जाना. मौके पर सतीश कुमार, राजद प्रख्ंाड अध्यक्ष सत्य नारायण राय, सुभाष सहनी, जकी अहमद आरजू, जितेंद्र कुमार मुन्ना आदि थे.