कोरबद्धा टभका के 170 किसानों में बंटी राशि

विभूतिपुर. मिथिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की इकाई कोरबद्धा टभका दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2009-14 के बोनस की राशि बांटी गयी. इससे 170 किसान लाभान्वित हुए. इनके बीच 2 लाख 77 हजार 986 रुपये बांटे गये. अध्यक्षता वासुदेव महतो ने की. मुख्य अतिथि रोसड़ा दुग्ध शीत केंद्र के प्रबंधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

विभूतिपुर. मिथिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की इकाई कोरबद्धा टभका दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से शुक्रवार को वर्ष 2009-14 के बोनस की राशि बांटी गयी. इससे 170 किसान लाभान्वित हुए. इनके बीच 2 लाख 77 हजार 986 रुपये बांटे गये. अध्यक्षता वासुदेव महतो ने की. मुख्य अतिथि रोसड़ा दुग्ध शीत केंद्र के प्रबंधक राजेश सिंह ने किसानों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के गुर बताये. साथ ही आय को बढ़ाने के लिए लगातार अग्रसर रहने को कहा. मौके पर दिलीप कुमार महतो, राम बालक राय, डॉ योगेंद्र साह, रामयतन राय, रामचंद्र महतो, राम पुकार महतो, राम बहादुर सिंह, ब्रह्मदेव महतो आदि थे. दूसरी ओर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति खदियाही में भी बोनस बांटा गया. अध्यक्षता राम बहादुर सिंह व उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से की. इसमें 488 किसानों के बीच 12 लाख 96 हजार 471 रुपये का वितरण किया गया. मौके पर राम बालक राय, सरयू महतो, अमृत दास, डॉ योगेंद्र साह, अमरेश कुमार, बैजू पासवान आदि थे.

Next Article

Exit mobile version