महिला आयोग ने एसपी से मांगा जवाब

छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी को ले गुरुकुल ने आयोग को भेजा था पत्रप्रतिनिधि, समस्तीपुरशहर के विभिन्न मार्गों से पठन पाठन के लिए जा रही छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी, छींटाकशी से तंग आकर जब गुरुकुल शिक्षण संस्थान ने जिला व पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की तो ऑपरेशन मजनू के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी को ले गुरुकुल ने आयोग को भेजा था पत्रप्रतिनिधि, समस्तीपुरशहर के विभिन्न मार्गों से पठन पाठन के लिए जा रही छात्राओं के साथ हो रही छेड़खानी, छींटाकशी से तंग आकर जब गुरुकुल शिक्षण संस्थान ने जिला व पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की तो ऑपरेशन मजनू के तहत कुछेक अभियान चलाकर अपने कार्यों को इतिश्री समझ ली गयी. बढ़ती छेड़खानी की घटना से तंग आकर गुरुकुल के निदेशक सौरभ कुमार ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेज वस्तु स्थिति व छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं से अवगत कराया तो आयोग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी पुलिस अधीक्षक से 15 दिनों के अंदर मांगी है. बताते चलें कि जिले के विभिन्न भागों से अध्ययन के लिए गुरुकुल आने वाली छात्राओं को सुरक्षा के दृष्टिकोण से संस्थान के द्वारा मुफ्त बस सेवा उपलब्ध करायी गयी. लेकिन, जब यह बस डीएम आवास व समाहरणालय परिसर के निकट रुकती है तो मनचलों के द्वारा छींटाकशी का दौर शुरू हो जाता है. काशीपुर व कचहरी परिसर पहुंचते ही मनचलों के द्वारा छेड़खानी भी की जाती है. संस्थान के निदेशक ने बताया कि जब निजी सुरक्षा गार्डों के माध्यम से छात्राओं को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाता है तो कुछेक असामाजिक तत्वों के द्वारा जिला प्रशासन को गुमराह कर संस्थान के निदेशक पर ही कार्रवाई करने के लिए बाध्य किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version