7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति : पुराने बोरे में होगी खरीद

पैक्सों को देनी होगी पहले राशिअहर्ता जांच के बाद होगी राइस मिलों के लिए चयन प्रक्रियाप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के किसानों से राज्य खाद्य निगम पुराने बोरे में ही धान की खरीद करेंगे. नये बोरे में धान की खरीद नहीं हो सकेगी. पुराने बोरे के लिए 25 रुपये प्रति क्विंटल के लिए अनुदान भी मिलेगा. खरीफ विपणन […]

पैक्सों को देनी होगी पहले राशिअहर्ता जांच के बाद होगी राइस मिलों के लिए चयन प्रक्रियाप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के किसानों से राज्य खाद्य निगम पुराने बोरे में ही धान की खरीद करेंगे. नये बोरे में धान की खरीद नहीं हो सकेगी. पुराने बोरे के लिए 25 रुपये प्रति क्विंटल के लिए अनुदान भी मिलेगा. खरीफ विपणन का मौसम शुरू हो गया है. वहीं धान की खरीद में फिलहाल नमी की मात्रा खरीदारी में रोड़ा अटका रही है. इस संबंध में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक देवचंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले के धान में निर्धारित 17 फीसदी नमी की मात्रा नहीं पहुंच पायी है. इससे खरीदारी के समक्ष समस्या खड़ी हो रही है. वहीं प्रखंडों के सभी राज्य खाद्य निगम के क्र य केंद्र खुल चुके हैं. राज्य खाद्य निगम क्रय किये गये धान की कीमत पैक्सों को समय सीमा के अंदर देगी. इसके लिए तीन दिनों का समय निर्धारित की गयी है. जिला प्रबंधक ने बताया कि पैक्सों को किसानों को पहले राशि देनी होगी. किसानों को किये गये भुगतान की प्रति राज्य खाद्य निगम को मिलेगी. तभी पैक्सों के लिए राशि जारी की जायेगी. जिले के राइस मिलों के निबंधन की अहर्ता की जांच की जायेगी. इसके बाद ही राइस मिलों की चयन प्रक्रिया पूरी होगी. फिलहाल जिले से 22 राइस मिलों ने राज्य खाद्य निगम के मुख्यालय में आवेदन दिया है. जिनकी जांच जिला स्तरीय कमेटी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें