फोटो संख्या : 1सुबह 8 बजे से ही एनएच 103 पर मची रही अफरातफरीमोरवा. जानमहमदपुर एवं इन्द्रवारा के लोगों ने शनिवार को वरूणापुल के निकट एनएच 103 को जाम कर दिया. इसके कारण मुसरीघरारी-पटोरी-जंदाहा पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. विदित हो कि जानमहमदपुर में दो ट्रांसफॉर्मर खराब है. इंद्रवारा के वार्ड नं 13 का विगत एक महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब है. आक्रोशित लोग राज्य सरकार की घोषणाओं को डपोरशंखी बताते हुए इस रवैये के विरुद्ध आक्रोश जता रहे थे. लोगों का कहना था कि इसको लेकर बार बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने की चेष्टा की गयी परंतु उन्होंने इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की. इसके कारण अब तक इस समस्या से आम लोगों को जूझना पड़ रहा है. जाम की सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ अमृतांशु, सरायरंजन बीडीओ अभिजीत चौधरी, हलई ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की चेष्टा की परंतु वे नहीं माने. इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने आकर लोगों को इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. मौके पर जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, रालोसपा के मोरवा प्रखंड अध्यक्ष सनोज कुमार सहनी, हरेराम झा, संतोष कुमार यादव, अरूण कुमार निराला, जदयू नेता ललन कुमार गिरि आदि मौजूद थे.
Advertisement
एनएच पर ट्रैफिक रोक लोगों ने जताया आक्रोश
फोटो संख्या : 1सुबह 8 बजे से ही एनएच 103 पर मची रही अफरातफरीमोरवा. जानमहमदपुर एवं इन्द्रवारा के लोगों ने शनिवार को वरूणापुल के निकट एनएच 103 को जाम कर दिया. इसके कारण मुसरीघरारी-पटोरी-जंदाहा पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. विदित हो कि जानमहमदपुर में दो ट्रांसफॉर्मर खराब है. इंद्रवारा के वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement