हुनरमंद होंगी नाजुक कलाइयां
फोटो संख्या : 290 दिन बाद प्रशिक्षुओं को मिलेगा प्रमाण पत्रसिलाई कटाई व ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शुरूसमस्तीपुर. हर हाथ में अथार्ेपार्जन की क्षमता है. जरूरत है उसे हुनरमंद बनाने की. प्रशिक्षण इसी की एक कड़ी है. यह कहना है नेहरु युवा केंद्र सलाहकार समिति के सदस्य संजय कुमार बबलू का. वे शनिवार को शहर से सटे […]
फोटो संख्या : 290 दिन बाद प्रशिक्षुओं को मिलेगा प्रमाण पत्रसिलाई कटाई व ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शुरूसमस्तीपुर. हर हाथ में अथार्ेपार्जन की क्षमता है. जरूरत है उसे हुनरमंद बनाने की. प्रशिक्षण इसी की एक कड़ी है. यह कहना है नेहरु युवा केंद्र सलाहकार समिति के सदस्य संजय कुमार बबलू का. वे शनिवार को शहर से सटे दुधपुरा में युवा क्लब प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के द्वारा आरंभ किये गये सिलाई कटाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. तीन महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिभागी 25 महिलाओं को सौंदर्य प्रसाधन के क्षेत्र में सिद्धहस्त बनाया जायेगा. इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र से नवाजा जायेगा. मौके पर दीपक कुमार झा, नीरज कुमार चौधरी, संजीव कुमार, सुमन कुमारी आदि थे. दूसरी ओर शहर के काशीपुर स्थित आदर्श उत्थान सेवा संस्थान की ओर से ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन नेहरु युवा केंद्र के जिला समन्वयक रवींद्र मोहन ने किया. मौके पर प्रशिक्षिका सुमन कुमारी, लेखापाल शंकर चौधरी, बबली कुमारी आदि थे. दो महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 22 लड़कियों को ब्यूटीशियन के टिप्स दिये जायेंगे. इसके बाद इन्हें प्रमाण पत्र से नवाजा जायेगा.