बिहार सरकार का कृषि रोड मैप छलावा : रालोसपा
फोटो संख्या : 3कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि, समस्तीपुर रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम दयालू महतो ने कहा कि किसानों के प्रति बिहार सरकार का रवैया संवेदनहीन हो गया है. कृषि रोड मैप छलावा साबित हो रहा है. खेती का समय बीतने पर अनुदानित बीज मेला के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता […]
फोटो संख्या : 3कार्यकर्ताओं ने धरना देकर सौंपा ज्ञापनप्रतिनिधि, समस्तीपुर रालोसपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम दयालू महतो ने कहा कि किसानों के प्रति बिहार सरकार का रवैया संवेदनहीन हो गया है. कृषि रोड मैप छलावा साबित हो रहा है. खेती का समय बीतने पर अनुदानित बीज मेला के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है. सब्सिडी का लालच देकर बाजार के साथ सौदा किया जा रहा है. किसान ठगे जा रहे हैं. शनिवार को स्थानीय बस पड़ाव परिसर में संगठन की ओर से आयोजित धरना सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसान अपने हक के लिए एकजुट हों. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं का जत्था झंडा बैनर के साथ जुलूस की शक्ल में बस पड़ाव परिसर पहुंच कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. बाद में धरना सभा में तब्दील हुई. जिलाध्यक्ष दिलीप राज कुशवाहा की अध्यक्षता में सभा को विद्यानंद राय, अनंत कुशवाहा, रामकरण चौधरी, उपेंद्र कुमार दास, देव नारायण सिंह, विनोद चौधरी निषाद, डॉ सुनील कुमार, प्रेमचंद्र महतो, कमलेश कमल, मो. मनोवर, कृष्ण मोहन सिन्हा, संतोष कुमार पप्पू, फूल कुमारी, नीलम देवी, गीता देवी, नवीन कुमार झा, अवधेश कुमार, सुजीत कुमार चौधरी, रणजीत कुमार, सीताराम महतो, रामपदारथ सिंह, संजीव कुशवाहा आदि ने संबोधित किया. बाद में 10 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर आवश्यक कदम उठाने की मांग की.