मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा मवि करियन

शिवाजीनगर. महान दार्शनिक उदयनाचार्य के जन्म स्थल में अवस्थित मध्य विद्यालय करियन मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. इसके कारण बच्चों को फर्श पे बैठ कर पढाई करने को मजबूर हैं. इस कनकनी भरी ठंड में घर से बोरा लाकर बच्चे ज्ञान हासिल करने में जुटे हैं. स्कूल में आठवीं कक्षा तक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 5:07 PM

शिवाजीनगर. महान दार्शनिक उदयनाचार्य के जन्म स्थल में अवस्थित मध्य विद्यालय करियन मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. इसके कारण बच्चों को फर्श पे बैठ कर पढाई करने को मजबूर हैं. इस कनकनी भरी ठंड में घर से बोरा लाकर बच्चे ज्ञान हासिल करने में जुटे हैं. स्कूल में आठवीं कक्षा तक में 927 बच्चे नामांकित हैं. जिन्हें शिक्षित करने के लिए 14 अध्यापक हैं. स्कूल के शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चे अलग ही जाना पसंद करते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप पासवान ने बताया कि इन सभी समस्या के बारे में गांव के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई. दसके कारण समस्या बनी हुई है. बता दें कि वर्ष 13 के अगस्त महीने में तत्कालीन जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने विद्यालय का निरीक्षण के दौरान बच्चों उपस्थिति को देख कर गांव के मुखिया व पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पहल करने का निर्देश दिया था. लेकिन अब तक धरातल पर आदेश का पालन नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version