दरभंगा ने पटना को तीन विकेट से किया पराजित
मोहीउद्दीननगर. मोहीउद्दीननगर उच्च विद्यालय के मैदान में मिथिला किक्रेट एसोसिएशन, बिहार के तत्वावधान में आयोजित रामेश्वरम् ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को पटना व दरभंगा के मध्य मैच खेला गया. पटना की टीम ने टॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की गेंदबाजी में पूरी टीम 122 रनों पर ऑल आउट हो गयी. […]
मोहीउद्दीननगर. मोहीउद्दीननगर उच्च विद्यालय के मैदान में मिथिला किक्रेट एसोसिएशन, बिहार के तत्वावधान में आयोजित रामेश्वरम् ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को पटना व दरभंगा के मध्य मैच खेला गया. पटना की टीम ने टॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर की गेंदबाजी में पूरी टीम 122 रनों पर ऑल आउट हो गयी. दरभंगा की ओर से विकास ने 3 विकेट प्राप्त किये. पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने सर्वाधिक 36 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने जब दरभंगा की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. बाद के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए बबलू के सर्वाधिक 44 रनों के बदौलत अंतिम ओवर में 7 विकेट नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति की. दरभंगा ने पटना को 3 विकेट से पराजित किया. दरभंगा के बबलू को मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया. छोटू व अमन ने मैंच की अंपायरिंग की.