शोकसभा कर दी गयी दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि

समस्तीपुर. भाजपा अति पिछड़ा मंच ने शोक सभा की. मंच के क्षेत्रीय प्रभारी प्रदीप साह शिवे के आवास पर हुई. इमसें पेशावर में मारे गये बच्चों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. साथ ही इस घटना की तीव्र निंदा भी की गयी. मौके पर राकेश कुमार गुड्डू, रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, इंद्रजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

समस्तीपुर. भाजपा अति पिछड़ा मंच ने शोक सभा की. मंच के क्षेत्रीय प्रभारी प्रदीप साह शिवे के आवास पर हुई. इमसें पेशावर में मारे गये बच्चों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. साथ ही इस घटना की तीव्र निंदा भी की गयी. मौके पर राकेश कुमार गुड्डू, रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, इंद्रजीत राय, ईसार अहमद शिवली, मुकेश कुमार सिंह, लोजपा के नीरज भारद्वाज, दीपक मंडल आदि मौजूद थे. इधर, ऑल इंडिया शिडुल कास्ट एंड शिडुल ट्राई रेलवे इम्पलाइज ऐसोसिएशन मंडल शाखा की बैठक एसोसिएशन कार्यालय पर हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल ने की. इसमें पेशावर में आतंकी हमला में मारे गये बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर लाल बाबू राम, अशोक कुमार, दशरथ राम आदि मौजूद थे. विभूतिपुर : लोजपा युवा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राम बाबू यादव की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. मौके पर रामाशीष धुरंधर, शेखर प्रसाद सिंह, अशोक यादव, प्रमोद कुमार, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version