अंतरीक्ष से पर्यावरण तक की मिली झलक

फोटो संख्या : 10 व 11विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों दिखायी प्रतिभा समस्तीपुर. छोटे बच्चों में विज्ञान की ललक ही आगे जाकर बड़े वैज्ञानिकों की पीढ़ी बनाती है. विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में छुपी प्रतिभा को उकेरने के लिए उचित मंच दिया है. यह बातें विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कही. वे शनिवार को सिटी सेंट्रल स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या : 10 व 11विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों दिखायी प्रतिभा समस्तीपुर. छोटे बच्चों में विज्ञान की ललक ही आगे जाकर बड़े वैज्ञानिकों की पीढ़ी बनाती है. विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में छुपी प्रतिभा को उकेरने के लिए उचित मंच दिया है. यह बातें विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कही. वे शनिवार को सिटी सेंट्रल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति उत्कंठा वर्षों से फैली भ्रांतियों को दूर करने में मदद करती है. सभा को संबोधित करते हुए एएसपी आनंद कुमार ने ट्रैफिक सिस्टम पर बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने का सुझाव दिया. धन्यवाद ज्ञापन राजा नरेंद्र देव ने किया. इससे पूर्व विधायक श्री शाहीन, अपोलो डेंटल के चिकित्सक डॉ ज्ञानेंद्र ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ निशांत कुमार, राजीव गौतम, सपना पांडेय, प्राचार्य सीके ठाकुर, जीएन झा आदि थे. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की. इधर, बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी में भारत के अंतरीक्ष कार्यक्रम से लेकर कचरा प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता संरक्षण आदि की झलक दिखी. इस अवसर पर प्रदर्शनी प्रभारी संतोष कुमार, कुणाल व गुंजन कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version