छात्रों से भरी सवारी वाहन गड्ढे में मारी पलटी
सरारंजन. थाना क्षेत्र के खालिसपुर पंचायत स्थित एनएच 103 पर शनिवार की दोपहर एक स्कूल के छात्रों से भरा सवारी गाड़ी का टायर फट गया. इससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया. इसमें वाहन पर सवार विद्यालय की शिक्षिका समेत आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों […]
सरारंजन. थाना क्षेत्र के खालिसपुर पंचायत स्थित एनएच 103 पर शनिवार की दोपहर एक स्कूल के छात्रों से भरा सवारी गाड़ी का टायर फट गया. इससे वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया. इसमें वाहन पर सवार विद्यालय की शिक्षिका समेत आधा दर्जन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गये. घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया. विद्यालय की शिक्षिका तिसवारा गांव निवासी अंबिका ठाकुर व बथुआ गांव निवासी पप्पू सिंह की पुत्री स्वाति कुमारी का उपचार मुसरीघरारी में जारी है. संवाद प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.