सात महीने बाद मां बन कर लौटी अपहृत किशोरी
समस्तीपुर. करीब सात महीने पूर्व मोहनपुर ओपी के दशहरा गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. मोहनपुर ओपी के सअनि अजय पासवान को यह सफलता दिल्ली के गाजियाबाद में मिली. जहां प्रेमी युगल दांपत्य जीवन बिताने में मशगुल थे. पुलिस ने शनिवार को उसे मेडिकल जांच के लिए सदर […]
समस्तीपुर. करीब सात महीने पूर्व मोहनपुर ओपी के दशहरा गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है. मोहनपुर ओपी के सअनि अजय पासवान को यह सफलता दिल्ली के गाजियाबाद में मिली. जहां प्रेमी युगल दांपत्य जीवन बिताने में मशगुल थे. पुलिस ने शनिवार को उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पूछने पर सअनि श्री पासवान ने बताया कि इसी वर्ष 13 जून को लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया था. इसमें अपनी पुत्री का अपहरण कर लिये जाने की जानकारी पुलिस को दी थी. इस घटना में गांव के ही सुभाष राय को आरोपित किया था. इसके बाद से ही लड़की की बरामदगी के लिए लगातार पुलिस छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की अपने प्रेमी के साथ गाजियाबाद में शादी कर रह रही है. जहां पहंुचने पर दोनों को बरामद कर लिया गया. कथित अपहृत किशोरी का एक महीने का बच्चा भी है. जो अपनी मां के साथ है. पुलिस का कहना है कि दोनों प्रेमी युगल को बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित करने की तैयारी की जा रही है.