मारपीट के मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने दबोचा
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक लड़की के साथ मारपीट कर घायल कर देने के आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त गांव में 12 नवंबर को एक लड़की को कतिपय लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना का मुख्य […]
वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर गांव में एक लड़की के साथ मारपीट कर घायल कर देने के आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त गांव में 12 नवंबर को एक लड़की को कतिपय लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपित भुनेश्वर साह थाना के सामने अस्पताल गेट के पास होटल चलाता है. वहीं से पुलिस ने उसे अन्य आरोपित पुत्र पिंकू कुमार व कृष्ण कुमार के साथ गिरफ्तार किया है. इधर, पुलिस निरीक्षक सदर मो. अमानुल्ला ने रविवार को थाना का निरीक्षण किया. कई कांडों की समीक्षा की. मौके पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार मौजूद थे. साथ ही मनियारपुर, गोही टांरा, मोगलानीचक व छतनेश्वर में आइओ अवर निरीक्षक विजय शंकर तिवारी व कुमार प्रमोद के साथ जाकर कांडों का पर्यवेक्षण भी किया.