31 सदस्यीय अंचल परिषद का हुआ गठन
रोसड़ा. भाकपा अंचल सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र की बैठक रामप्रकाश महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजनैतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन अनिल महतो ने पेश किया. सदस्यों ने बहस में भाग लेते हुए कई संशोधन पेश किये. सर्व सम्मति से 31 सदस्यों का अंचल परिषद सदस्य का गठन किया गया. साथ ही जिला सम्मेलन के लिए […]
रोसड़ा. भाकपा अंचल सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र की बैठक रामप्रकाश महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें राजनैतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन अनिल महतो ने पेश किया. सदस्यों ने बहस में भाग लेते हुए कई संशोधन पेश किये. सर्व सम्मति से 31 सदस्यों का अंचल परिषद सदस्य का गठन किया गया. साथ ही जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का चयन किया गया. परमान समिति का प्रतिवेदन धमेंर्द्र कुमार ने पेश किया. वहीं सर्व सम्मति से अनिल महतो को अंचल सचिव चुना गया. सभी जन संगठन के प्रभारी का चुनाव किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि धान की अधिप्राप्ति, खाद की काला बाजारी एवं डीजल अनुदान भुगतान में धांधली व बस भाड़े में कमी समेत अन्य समस्याओं पर आगामी 27 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मौके पर इंदल पासवान, रामचंद्र महतो, सईद अंसारी आदि उपस्थित थे.