profilePicture

आयुष चिकित्सकों की वार्ता बेनतीजा, हड़ताल जारी

समस्तीपुर. आयुष चिकित्सकों व स्वास्थ्य मंत्री के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही. इसके कारण आयुष चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के आसार धूमिल हो गये हैं. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से डॉ पंकज कुमार ने बताया कि वार्ता में सरकार ने किसी भी मांग पर कोई ठोस आश्वासन संगठन को नहीं दिया. मानदेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

समस्तीपुर. आयुष चिकित्सकों व स्वास्थ्य मंत्री के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही. इसके कारण आयुष चिकित्सकों की हड़ताल समाप्त होने के आसार धूमिल हो गये हैं. आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से डॉ पंकज कुमार ने बताया कि वार्ता में सरकार ने किसी भी मांग पर कोई ठोस आश्वासन संगठन को नहीं दिया. मानदेय वृद्धि पर अधिकारी स्तर से जानकारी दी गयी कि एनआरएचएम फंड से आयुष चिकित्सकों को 41 हजार रुपये प्रति महीने भुगतान के लिए मांग पत्र भेजा गया है. इसकी स्वीकृति भारत सरकार ने नहीं दी है. आमसा मांगों के समर्थन में आगामी 22 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगा. वहीं अब आंदोलन को और भी प्रखर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाये जायेंगे. बताते चलें कि मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर आयुष चिकित्सक हड़ताल पर चल रहे हैं. इसके कारण खास कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की चिकित्सा सेवा प्रभावित हुई बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version