केशोपट्टी में ननद व भाभी को पीटा

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर केशोपट्टी गांव में रविवार को विवाद में ननद, भाभी व देवर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. गंभीरावस्था में सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में जारी है. घायलों में बबीता देवी (37), इसकी ननद संजू देवी (32) व देवर राजीव कुमार (21) वर्ष शामिल हैं. घटना के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 8:02 PM

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर केशोपट्टी गांव में रविवार को विवाद में ननद, भाभी व देवर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. गंभीरावस्था में सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में जारी है. घायलों में बबीता देवी (37), इसकी ननद संजू देवी (32) व देवर राजीव कुमार (21) वर्ष शामिल हैं. घटना के संबंध में घायलों का कहना है कि उसने अपने खेत में तंबाकू की फसल लगा रखी है. गांव के ही एक व्यक्ति उसी खेत होकर ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. इसे मना करने पर तथाकथित लोगों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. बाद में घरवालों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया. समाचार प्रेषण तक घायलों का फर्द बयान दर्ज नहीं हो सका था.

Next Article

Exit mobile version