प्रबंधक की सूझबूझ से लुटने से बचा पेट्रोल पंप

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनगर-मदुदाबाद पथ पर अवस्थित भगवती पेट्रोल पंप को रविवार की शाम पांच नकाबपोश अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. लेकिन पंप के प्रबंधक की सूझबूझ और आसपास के ग्रामीणों को जमा होता देख अपराधी लूट की घटना को अंजाम दिये बिना ही भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 10:53 AM
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनगर-मदुदाबाद पथ पर अवस्थित भगवती पेट्रोल पंप को रविवार की शाम पांच नकाबपोश अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. लेकिन पंप के प्रबंधक की सूझबूझ और आसपास के ग्रामीणों को जमा होता देख अपराधी लूट की घटना को अंजाम दिये बिना ही भाग निकले.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया है कि संध्या सात बजे पांच की संख्या में हथियार से लैस अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पहले फ्यूलमैन को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया और कैश रूम में बैठे प्रबंधक से रूम खोलने को कहा. प्रबंधक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रूम खोलने से मना कर दिया.
इसके बाद प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस और आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना मोबाइल से दी. घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण घरों से निकल कर पंप की ओर जाने लगे. ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख सभी अपराधी फ्यूलमैन को छोड़ भाग निकले. ग्रामीणों की मानें तो सभी अपराधी बीस से बाइस वर्ष के थे और सबों ने अपना चेहरा ढक रखा था. इधर, सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अवर निरीक्षक उदय सिंह और ब्रजकिशोर प्रसाद ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version