छात्रों ने पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया
हसनपुर. प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर के छात्रों ने साइकिल योजना की राशि के लिए पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है. इस बाबत छात्रों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर साइकिल की राशि दिलवाने की मांग की है. छात्रों ने बीडीओ को दिये आवेदन में कहा कि वे वर्ष 2013 में नवम कक्षा में नामांकन करवाया था. […]
हसनपुर. प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर के छात्रों ने साइकिल योजना की राशि के लिए पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है. इस बाबत छात्रों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर साइकिल की राशि दिलवाने की मांग की है. छात्रों ने बीडीओ को दिये आवेदन में कहा कि वे वर्ष 2013 में नवम कक्षा में नामांकन करवाया था. उन लोागों की उपस्थिति भी अच्छी है. बावजूद इसके एचएम मनमानी के कारण राशि का वितरण नहीं करते हैं. जबकि कई छात्रों के बीच राशि का वितरण किया गया है. वंचित छात्र इसके लिए जिलाधिकारी को भी आवेदन देने की बात बतायी है. आवेदन देने वाले छात्रों में सोनू कुमार, रवींद्र महाराज, राहुल कुमार, शिवम कुमार, गुलशन कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार, रामू कुमार, संजय कुमार आदि शामिल हैं. इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. छात्रों को बताया गया है कि नये छात्र के बीच पांच जनवरी तक राशि का वितरण करवा दिया जायेगा जबकि पुराने सत्र के वंचित छात्र के बीच राशि वितरण करवाने के लिए विचार किया जायेगा.