ट्रैफिक उल्लंघन में कई धराये
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कई बाइक सवारों को ट्रैफिक उल्लंघन में पकड़ा गया. उन्हें तत्काल सड़क किनारे रोक कर प्रशासन की ओर से चालान काटा गया. जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से […]
फोटो संख्या : 5समस्तीपुर. जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कई बाइक सवारों को ट्रैफिक उल्लंघन में पकड़ा गया. उन्हें तत्काल सड़क किनारे रोक कर प्रशासन की ओर से चालान काटा गया. जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से यह अभियान मुफस्सिल थाना के मुख्य द्वार के निकट पुलिसकर्मियों के साथ यातायात व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. वैसे पुलिसकर्मियों की टीम शहर के अन्य चौक चौराहों पर भी सक्रिय नजर आ रही थी. इस क्रम में आधा दर्जन से अधिक बाइक सवारों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने की रकम वसूल की गयी. बताते चलें कि लगातार ट्राफिक जाम की समस्या से जूझ रहे शहरवासियों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन करीब एक सप्ताह से पूरी तरह सक्रिय है. इसी कड़ी में यह अभियान भी शामिल था.