रेल की समस्याओं को लेकर होगा आंदोलन

शाहपुर पटोरी. गरीब नवाज एवं डिब्रूगढ़ ट्रेन का शाहपुर पटोरी स्टेशन पर ठहराव एवं टे्रनों के विलंब से परिचालन को ले पटोरीवासियों ने आंदोलन का मूड बनाया है. उक्त आशय का पत्र पूर्व पंसस रामार्चा प्रसाद राय तथा पूर्व प्रमुख मीना राय ने रेल मंत्री, रेल महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक, आयुक्त, डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 6:01 PM

शाहपुर पटोरी. गरीब नवाज एवं डिब्रूगढ़ ट्रेन का शाहपुर पटोरी स्टेशन पर ठहराव एवं टे्रनों के विलंब से परिचालन को ले पटोरीवासियों ने आंदोलन का मूड बनाया है. उक्त आशय का पत्र पूर्व पंसस रामार्चा प्रसाद राय तथा पूर्व प्रमुख मीना राय ने रेल मंत्री, रेल महाप्रबंधक, मंडल रेल प्रबंधक, आयुक्त, डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजा है. उच्चाधिकारियों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन की आय बछवाड़ा व हाजीपुर रेलखंड के बीच अवस्थित सभी स्टेशनों से ज्यादा है परन्तु इसको मिलने वाली सुविधा नगण्य है. उन्होंने लिखा है कि आगामी 31 जनवरी को शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया जायेगा. दिये गये आवेदन में टे्रनों का ससमय परिचालन, विभिन्न स्टेशनों के लिए ईएमयू का परिचालन, रेलखण्ड का दोहरीकरण एवं मौर्य एक्सप्रेस व छपरा-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन वाया शाहपुर पटोरी चलाने की भी मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version