शिक्षा कर्मियों ने मांगा रोजगार की गारंटी
फोटो संख्या : 11अनुबंध आधारित कर्मियों ने किया प्रदर्शनसमस्तीपुर. शिक्षा विभाग में अनुबंध पर नियोजित एमडीएम, आरएमएसए, सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. इस अवसर पर कर्मचारियों ने बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अनुबंध आधारित शिक्षा कर्मियों से सरकार […]
फोटो संख्या : 11अनुबंध आधारित कर्मियों ने किया प्रदर्शनसमस्तीपुर. शिक्षा विभाग में अनुबंध पर नियोजित एमडीएम, आरएमएसए, सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. इस अवसर पर कर्मचारियों ने बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अनुबंध आधारित शिक्षा कर्मियों से सरकार का रवैया भेदभाव पूर्ण करने की बात कही. अनुबंध आधारित नियुक्तियोयं को समाप्त कर नियोजित कर्मियों को नियमित करने की मांग की. साथ ही नियमित वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि का ससमय भुगतान करने, समान काम के बदले समान वेतन की मांग की.इसके साथ ही इन्हें ट्रेड यूनियन एक्ट नियमावली को मान्यता प्रदान करने की मांग की. वहीं कर्मियों ने सरकार से आंदोलन में शामिल कर्मियों पर से दमनात्मक कार्रवाई को वापस लेने की मांग सरकार से की. मौके पर सभी प्रखंडों में कार्यरत रसोइयों ने भी कार्य का बहिष्कार कर मानदेय बढ़ाने की मांग की.