लोक संवेदना अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
शाहपुर पटोरी. प्रखंड के पंचायत समिति भवन में लोक संवेदना अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नवकंज कुमार ने प्रखंड के सभी कर्मी व अधिकारियों को आगाह किया कि वे आमलोगों, जन प्रतिनिधियों, बुजुर्ग, नि:शक्त, महिलाओं की समस्याओं को विशेष सम्मान देते हुए उनके कामों को गंभीरता से लें. उन्होंने […]
शाहपुर पटोरी. प्रखंड के पंचायत समिति भवन में लोक संवेदना अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित की गयी. अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नवकंज कुमार ने प्रखंड के सभी कर्मी व अधिकारियों को आगाह किया कि वे आमलोगों, जन प्रतिनिधियों, बुजुर्ग, नि:शक्त, महिलाओं की समस्याओं को विशेष सम्मान देते हुए उनके कामों को गंभीरता से लें. उन्होंने कहा कि वरीय नागरिक व नि:शक्त के कायार्ें को वरीयता देते हुए तत्काल कार्य निष्पादित करें ताकि उन्हें दफ्तरों का चक्कर बेवजह न लगाना पड़े. इसके लिए कर्मियों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा और लोगों का विश्वास दफ्तरों व अधिकारियों पर बना रहे. इस मौके पर सीओ प्रमोद कुमार, जीपीएस राजकुमार सिंह, नाजिर रवींद्र राय, इंद्रदेेव पासवान, सीमाराम मांझी, ज्याउर रहमान, आइटी सहायक अकबर, इंदिरा आवास योजना के पर्यवेक्षक, कविता कुमारी के अलावा अंचल व प्रखंड के कर्मी, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.