profilePicture

अनुपस्थित रहे आइसीडीएस के डीपीओ से स्पष्टीकरण

फोटो संख्या : 8 व 9पदाधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने की बैठकप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभा भवन में पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी आरके शर्मा ने आधार कार्ड निर्माण प्रक्रिया में लगे अवैध कंपनी की सूची बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ व बीडीओ को दिया. वहीं आरटीपीएस केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या : 8 व 9पदाधिकारियों के साथ प्रभारी डीएम ने की बैठकप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के सभा भवन में पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी आरके शर्मा ने आधार कार्ड निर्माण प्रक्रिया में लगे अवैध कंपनी की सूची बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश एसडीओ व बीडीओ को दिया. वहीं आरटीपीएस केंद्रों का निरीक्षण कर जिला स्तर के पदाधिकारियों को प्रतिवेदन देने की भी हिदायत दी गयी. पेंशन योजना का वितरण सितंबर माह तक हो चुका है. लेकिन, प्रखंडों से अभी भी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा जा रहा है. जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी डीएम ने अविलंब यूसी पत्र देने का निर्देश दिया. उन्होंने अविलंब मुख्यालय से संपर्क स्थापित कर आवंटन प्राप्त करने का निर्देश दिया. ताकि पेंशन वितरण कार्यक्रम को संचालित कि या जा सके. विद्युत कार्यपालक अभियंता को सरकारी कार्यालय व पदाधिकारियों के साथ साथ कर्मियों का भी त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र में सुधार कर निर्गत करने को कहा. विगत दो बैठकों से अनुपस्थित चल रहे आइसीडीएस के डीपीओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया. प्रभारी डीएम ने तीसरी बार अनुपस्थित रहने पर डीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. डीइओ को मोडल स्कूल में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. आरडब्लूडी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्मित योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर एजेंसी को भुगतान करने को कहा. जिला परिषद की योजनाओं में 86 फीसदी का व्यय हो चुका है, जिस कारण से यह बिहार में प्रथम स्थान पर रहा. मौके पर एडीएम गौतम पासवान, डीएसओ डा. रंगनाथ चौधरी, डीएओ चंद्रदेव प्रसाद सहित कई पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version