अतिक्रमण हटाने को ले हुई नोकझोंक
फोटो संख्या : 16समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड से अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों को सोमवार को क ड़े विरोध का सामना करना पड़ा. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ सुधीर कुमार ने कार्रवाई की चेतावनी दे डाली. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति ही एसडीओ श्री कुमार व एएसपी आनंद […]
फोटो संख्या : 16समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड से अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों को सोमवार को क ड़े विरोध का सामना करना पड़ा. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ सुधीर कुमार ने कार्रवाई की चेतावनी दे डाली. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति ही एसडीओ श्री कुमार व एएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में कर्मियों की टीम स्टेशन रोड में अतिक्रमण और वन का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इस क्रम में एक जगह रोड पर ही भवन निर्माण के लिए बालू और गिट्टी की खेप को देख कर पदाधिकारी बिफर पड़े. उन्होंने साथ चल रहे जेसीबी मशीन से उसे हटाने का निर्देश दिया. कर्मी उसे हटा कर सामने की जगह पर रख रहे थे. इसी बात को लेकर दुकानदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. दुकानदारों का कहना था कि उनकी दुकान के आगे ढेर लग जाने से व्यवसाय प्रभावित होगा. जबकि अधिकारी सड़क पर रखे सामान को गलत बताते हुए हटाने की बात कर रहे थे. इसी बात को लेकर दुकानदारों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद ने व्यवसायी को कार्रवाई की चेतावनी देकर अलग किया.