आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन को ले आवेदन शुरू

दलसिंहसराय. प्रखंड में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पद के लिए नये आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गयी है. सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन की प्रक्रिया आगामी 29 दिसंबर तक जारी रहेगा. जानकारी देते हुए सीडीपीओ नीलम कुमारी ने बताया कि सेविका के 96 पदों के लिए आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 8:02 PM

दलसिंहसराय. प्रखंड में बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पद के लिए नये आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गयी है. सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन की प्रक्रिया आगामी 29 दिसंबर तक जारी रहेगा. जानकारी देते हुए सीडीपीओ नीलम कुमारी ने बताया कि सेविका के 96 पदों के लिए आवेदन लिये जायेंगे. इसमें 34 अतिरिक्त, 56 मिनी व 6 पुराने केंद्र शामिल हैं. सहायिका के 51 पदों के लिए आवेदन लिये जायेंगे. इस तरह 147 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सीडीपीओ ने कहा कि अगस्त 13 में लिये गये आवेदन व प्रकाशित मेधा सूची रद्द होने के बाद यह प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है. सीडीपीओ ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान उसे रद्द किया गया है. दूसरी ओर आवेदन को लेकर पहले सीडीपीओ कार्यालय पर अभ्यर्थियों की चलह पहल देखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version