एक ही टीके में नौ बीमारियां होंगी दूर
फोटो संख्या : 10सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षणसमस्तीपुर. बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकों की संख्या में कमी आयेगी. एक ही टीका से 9 बीमारियों को दूर किया जा सकेगा. पेंटावैलेंट नामक इस टीके को जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी सुलभ किया जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह से पेंटावैलेंट […]
फोटो संख्या : 10सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया गया प्रशिक्षणसमस्तीपुर. बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकों की संख्या में कमी आयेगी. एक ही टीका से 9 बीमारियों को दूर किया जा सकेगा. पेंटावैलेंट नामक इस टीके को जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी सुलभ किया जायेगा. जनवरी के प्रथम सप्ताह से पेंटावैलेंट टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. इसको लेकर एएनएम स्कूल में सोमवार को सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 फीसदी बच्चों की मौत हीब नेमोनिया से होती है. यह टीका हीब नेमोनिया को दूर करने में सहायक है. पेटावैलेंट से डीपीटी, हेपेटाइटिस, एचआइवी जैसी बीमारियों पर काबू पाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसका फिलवक्त बुस्टर नहीं आया है. साथ ही संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गयी. मौके पर डॉ विजय शंकर, विभा कुमारी, डॉ चिराग, डॉ आलोक कुमार समेत संबंधित सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थे.