बंटने लगी साइकिल योजना की राशि
फोटो संख्या : 10समस्तीपुर. गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्र छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालिक व बालिका साइकिल की राशि वितरण की गयी. प्रति छात्र 2500 रुपये की दर से 99 छात्रों के बीच 2 लाख 47 हजार रुपये का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के सभागार में समारोह हुई. […]
फोटो संख्या : 10समस्तीपुर. गोल्फ फील्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को छात्र छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालिक व बालिका साइकिल की राशि वितरण की गयी. प्रति छात्र 2500 रुपये की दर से 99 छात्रों के बीच 2 लाख 47 हजार रुपये का वितरण किया गया. इस अवसर पर स्कूल के सभागार में समारोह हुई. अध्यक्षता एचएम शाह जफर इमाम ने की. जबकि संचालन शिक्षक अवर्धन यादव ने किया. मुख्य अतिथि नगर परिषद वार्ड सदस्या पूनम कुमारी व महिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद यादव थे. धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार ने किया. मौके पर नवल किशोर झा, सीता कुमारी सिन्हा, बलवंत प्रसाद, अर्चना कुमारी, बाल्मिकी कुमार, संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, कपिलदेव मिश्र, पवन कुमार भगत, प्रीति कुमारी, डॉ अब्दुल कादिर, कुमारी बबीता आदि मौजूद थे.