गिरजाघरों में आधी रात के बाद शुरू होगी विशेष प्रार्थना

फोटो संख्या : 1बाह्य व आंतरिक साज सज्जा को दिया जा रहा अंतिम रूपप्रतिनिधि, समस्तीपुरत्याग के प्रतिमूर्ति व विश्व को मानवता का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है़ प्रति वर्ष लोग क्रिसमस का त्योहार पूरे जश्न के साथ मनाते हैं़ वैसे तो क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 5:01 PM

फोटो संख्या : 1बाह्य व आंतरिक साज सज्जा को दिया जा रहा अंतिम रूपप्रतिनिधि, समस्तीपुरत्याग के प्रतिमूर्ति व विश्व को मानवता का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है़ प्रति वर्ष लोग क्रिसमस का त्योहार पूरे जश्न के साथ मनाते हैं़ वैसे तो क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को है लेकिन इसका जश्न 24 दिसंबर की रात से ही शबाव पर होगा. इलाके के ईसाई समुदाय के लोग 20 दिसंबर से ही तैयारी में लगे हैं़ जो गर्मजोशी से क्रिसमस का त्योहार मनाने के मूड में हैं. प्रभु यीशु मसीह को याद कर संपूर्ण विश्व की शांति की प्रार्थना करते हैं़ यही वजह है कि त्याग के प्रतिमूर्ति व संपूर्ण विश्व को मानवता का संदेश देने वाले प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है़ बुधवार की रात बारह बजने के साथ ही इलाके में क्रिसमस का जश्न शुरू हो जायेगा़ चर्च को कृत्रिम प्रकाश से सजाया जा रहा है़ चर्च की रंगाई पुताई से लेकर बाह्य व आंतरिक साज सज्जा को व्यवस्थित किया जा चुका है़ चरनी का निर्माण कराने प्रभु यीशु व माता मरियम के साथ जन्मोत्सव की झांकी बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. आराधना चर्च के फादर ललित पॉल व फादर एंथोनी सामी बताते हैं कि क्रिसमस मसीह समाज द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाला सबसे खास त्योहार है़ यीशु मसीह का जन्म बैतलहम में पवित्रात्मा द्वारा कुंवारी मरियम से हुआ था़ यह पर्व धूमधाम से मनता है क्योंकि यीशु मसीह का जन्म सारी मानव जाति के उद्घारकर्ता के रूप में हुआ है़ प्रभु यीशु मसीह साढ़े 33 वर्ष तक पृथ्वी पर थे़ उन्होंने हमें अपने सताने वालों को क्षमा करना सिखाया़

Next Article

Exit mobile version