टीकाकरण व किलकारी का मिला प्रशिक्षण

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को पाथफाइन्डर एवं बीबीसी मेडिया एक्सन के द्वारा गपशप पोटली का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामविलास महतो ने की. क्षेत्रीय समन्वयक संदीप ताह व प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने उपस्थित एएनएम को गपशप पोटली का इंक्र ीमेन्टल प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को पाथफाइन्डर एवं बीबीसी मेडिया एक्सन के द्वारा गपशप पोटली का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामविलास महतो ने की. क्षेत्रीय समन्वयक संदीप ताह व प्रखंड समन्वयक संजय कुमार ने उपस्थित एएनएम को गपशप पोटली का इंक्र ीमेन्टल प्रशिक्षण देते हुए इसके प्रत्येक टीकाकरण के दिन कैसे तथा कब बजेगा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए इससे होने वाले लाभ को बताया. साथ ही मोबाइल कुंजी एवं किलकारी सबसिक्र प्सन की भी चर्चा की. मौके पर विभा कुमारी, कुमारी नीलम, रंजना सिन्हा, विमल कुमारी, ललिता कुमारी, सीता कुमारी आदि एएनएम उपस्थित रहे. ताजपुर : स्थानीय बीआरसी भवन परिसर में साक्षर भारत मिशन के द्वारा टोला स्वयं सेवकों एवं शिक्षा स्वयं सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार राय के अध्यक्षता में किया गया. प्रशिक्षण में बतौर ट्रेनर कमलेश कुमार ने प्रतिभागियों को स्कूलों में पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि वितरण में सहभागिता एवं मॉनीटरिंग के बारे में जानकरी दी.