स्वच्छ जल के बिना मानसिक विकास असंभव : डा. उषा
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित किसान घर में मंगलवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के तहत आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें राज्य के विभिन्न स्थानों से पहुंचे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण खासतौर से मानव को शुद्ध जल पर्याप्त मात्रा में उपयोग करने पर विशेषज्ञों ने अपने टिप्स दिये. मुख्य […]
पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित किसान घर में मंगलवार को आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के तहत आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें राज्य के विभिन्न स्थानों से पहुंचे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण खासतौर से मानव को शुद्ध जल पर्याप्त मात्रा में उपयोग करने पर विशेषज्ञों ने अपने टिप्स दिये. मुख्य अतिथि आरएयू पूसा के गृह विज्ञान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डा. उषा सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया. अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छ जल के बगैर मानव का मानसिक विकास कहीं से संभव नहीं है. इसलिए हर कीमत पर शुद्ध जल को प्राथमिकता के तौर पर उपयोग करें. अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के भिन्न प्रखंडों के पंचायतों में समुदाय आधारित शुद्ध पेयजल प्रणाली ग्रामीण के सहयोग से लगाया जा रहा है. मौके पर सुनील पांडेय, नीरज कुमार, अजीत मोहन चौधरी, डॉ अजय कुमार आदि थे.
