देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

मोहिउद्दीननगर. भगवती पेट्रोल पंप लूटकांड में संलिप्त पांच अपराधियों में से दो विजय कुमार महतो व राज कुमार महतो ग्राम कमरूद्दीनपुर थाना सिंघोल, जिला-बेगूसराय को दो देसी कट्टा व दो गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की. मजिस्ट्रेट को दिये गये बयान में अपराध की संलिप्तता स्वीकार करते हुए जानकारी दी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

मोहिउद्दीननगर. भगवती पेट्रोल पंप लूटकांड में संलिप्त पांच अपराधियों में से दो विजय कुमार महतो व राज कुमार महतो ग्राम कमरूद्दीनपुर थाना सिंघोल, जिला-बेगूसराय को दो देसी कट्टा व दो गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की. मजिस्ट्रेट को दिये गये बयान में अपराध की संलिप्तता स्वीकार करते हुए जानकारी दी कि मेरे साथ तीन अन्य ग्रामीण सीविया, रूदल व भुट्टों भी शामिल थे. इस पर बेगूसराय थानों ने आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार की सुबह करीब 4 बजे घने कोहरे के मध्य प्रभारी थाना अध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में सअनि नागेन्द्र त्रिपाठी, अशोक सिंह, टाइगर मोबाइल अरविंद सिंह व पुलिस बल के साथ सघन छापेपारी कर अपराधियों को 18 घंटे की अंदर धर दबोचा. कांड संख्या 283/14 के अंतर्गत मंगलवार को गिरफ्तार किये अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version