गर्भाशय कांड में पहुंची केंद्रीय टीम
कल्याणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान ई-भवन के परिसर में मंगलवार को गर्भाशय कांड की जांच को लेकर केंद्रीय टीम पहुंची. टीम का नेतृत्व पूर्व जिलाधिकारी कुंदन कुमार कर रहे थे. कल्याणपुर, पूसा, वारिसनगर एवं खानपुर प्रखंड के कुल 73 महिलाओं से टीम के सदस्यों ने पूछताछ कर गर्भाशय कांड की जांच की. इससे हॉस्पिटल संचालकों […]
कल्याणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित किसान ई-भवन के परिसर में मंगलवार को गर्भाशय कांड की जांच को लेकर केंद्रीय टीम पहुंची. टीम का नेतृत्व पूर्व जिलाधिकारी कुंदन कुमार कर रहे थे. कल्याणपुर, पूसा, वारिसनगर एवं खानपुर प्रखंड के कुल 73 महिलाओं से टीम के सदस्यों ने पूछताछ कर गर्भाशय कांड की जांच की. इससे हॉस्पिटल संचालकों में भय व्याप्त हो गया. टीम ने सुदामा देवी, प्रमिला देवी, इंद्रासन देवी, सुनिता देवी, परमेश्वरी देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य से पूछताछ की. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज गांव-देहात में दलाल घूम रहा है उसे आप सभी सावधान रहें. वहीं सभी सीडीपीओ से अपने-अपने क्षेत्रों में परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देने को कहा. टीम में आईएएस सुब्रत कुमार, महेंद्र प्रसाद, अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार, रिजवान अहमद, प्रदीप कुमार, डॉ. राकेश झा के अलावा सीओ कमलेश कुमार, बीडीओ धनंजय कुमार, डॉ. शिवनाथ शरण आदि उपस्थित थे.