पटोरी के सुमित व देवी अव्वल

फोटो संख्या : 14समस्तीपुर. पटेल मैदान में जिला ओपन एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विधिवत फीता काटकर शुभारंभ करते हुए एएसपी आनंद कुमार ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. 1500 मीटर दौड़ में पटोरी की देवी व सुमित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं डीएवी स्कूल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 7:02 PM

फोटो संख्या : 14समस्तीपुर. पटेल मैदान में जिला ओपन एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विधिवत फीता काटकर शुभारंभ करते हुए एएसपी आनंद कुमार ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. 1500 मीटर दौड़ में पटोरी की देवी व सुमित को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं डीएवी स्कूल की काजल व महिला कॉलेज की मीना को क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. जबकि कुंदन व राजा राम द्वितीय व तृतीय रहे. बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 25 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद, उमाशंकर गुप्ता, जिला सचिव मो. रुस्तम अली व अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे. दूसरी ओर स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक व छात्रवृति योजना की राशि बांटी गयी. राशि का वितरण जिप अध्यक्ष रेणु राज, डीइओ बीके ओझा ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम डॉ अनिता रानी ने की. संचालन निलय कुमार ने किया. मौके पर डीपीओ स्थापना, एमडीएम, डीपीओ विनय कुमार,पीओ अजय कुमार झा, जदयू दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रवींद्र रजक आदि मौजूद थे. दूसरी ओर शहर से सटे मुक्तापुर स्थित राष्ट्रीयकृत +2 सुंदर उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि बांटी गयी. अध्यक्षता एचएम भूपनेश्वर राम ने की. मौके पर मुखिया गायत्री देवी, विनय कृष्ण, मिथिला बिहारी आदि मौजूद थे. कल्याणपुर : प्रखंड अंतर्गत हाइस्कूल वीरसिंहपुर में कुल 300 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक त्रिवेणी राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version