दुकानदार के आक्रोश से दो चार हुए इओ
देर शाम थानेश्वर मंदिर के समीप अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे ईओपुलिस ने दुकानदार को लिया हिरासत में समस्तीपुर कार्यालय. शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप सड़कों पर से मंगलवार की शाम अतिक्रमण हटाने पहुंचे इओ को दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने पवन सहनी नामक […]
देर शाम थानेश्वर मंदिर के समीप अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे ईओपुलिस ने दुकानदार को लिया हिरासत में समस्तीपुर कार्यालय. शहर के थानेश्वर मंदिर के समीप सड़कों पर से मंगलवार की शाम अतिक्रमण हटाने पहुंचे इओ को दुकानदारों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने पवन सहनी नामक फल दुकानदार को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम नगर परिषद के ईओ शशिभूषण प्रसाद, वार्ड पार्षद उमेश वर्मा, राजू शर्मा और टैक्स दारोगा भूपेंद्र सिंह के साथ थानेश्वर मंदिर के समीप अतिक्रमण हटाने पहुंचे. इसका दुकानदारों ने विरोध किया. एक दुकानदार तो ईओ के साथ गाली गलौज पर उतर आया. इसके बाद स्थिति को बिगड़ता देख इओ ने तत्काल इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को समझाने का प्रयास किया तो वह पुलिसवालों से भी उलझ पड़ा. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस संबंध में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.