आंगनबाड़ी : हसनपुर में19 व रोसड़ा में 4 रिक्तियां
समस्तीपुर . जिले के हसनपुर प्रखंड में सेविका की 7 व सहायिका की 12 रिक्तियां हैं. इसमंे सेविका के लिये मरांची उजागर के वार्ड 8 के केंद्र 103, 13 के केंद्र 102, 4 के केंद्र 106, सकरपुरा के वार्ड 6 के केंद्र 157,नयानगर के केंद्र 169, व नकूनी के केंद्र 113 शामिल हैं. सहायिका के […]
समस्तीपुर . जिले के हसनपुर प्रखंड में सेविका की 7 व सहायिका की 12 रिक्तियां हैं. इसमंे सेविका के लिये मरांची उजागर के वार्ड 8 के केंद्र 103, 13 के केंद्र 102, 4 के केंद्र 106, सकरपुरा के वार्ड 6 के केंद्र 157,नयानगर के केंद्र 169, व नकूनी के केंद्र 113 शामिल हैं. सहायिका के लिये हसनपुर के वार्ड 1 के केंद्र 19, मंगलगढ के वार्ड 2 केंद्र 41, ओरा के वार्ड 6 के केंद्र 79, परिदह के वार्ड 12 के केंद्र 86, भटवन के वार्ड 6 के केंद्र 94, मरांची उजागर के वार्ड 8 के केंद्र 103, 10 के केंद्र 116, 11 के केंद्र 117, परोडि़या के वार्ड 3 के केंद्र 160, वार्ड 11 के केंद्र 166, वार्ड 6 के केंद्र 157, व मांजी के वार्ड 11 के केंद्र 179 शामिल हैं. रोसड़ा प्रखंड में सेविका के लिये मोतीपुर के केंद्र 72,73,69, नगर पंचायत के केंद्र 135 शामिल हैं. इसी तरह सहायिका के लिये चकथात पूरब के केंद्र 12,17, सोनूपुर दक्षिणी के केंद्र 32, मो.नगर पश्चिम के केंद्र 117, नगर पंचायत के केंद्र 146 शामिल हैं.इनबाक्स :::आवेदन 29 तक बाल विकास परियोजनाओं में विस्तारित तिथि 29 दिसंबर तक सेविका सहायिका के पद के लिये अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. जिलाधिकारी ने विस्तारित तिथि को अनुमोदन दे दिया है. इस बाबत डीपीओ अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी नौ प्रखंडों में आवेदन प्रकिया सुचारु ढंग से चलाने का आदेश दिया गया है. किसी भी तरह की समस्याओं के लिये आवेदक विभाग से संपर्क कर सकते हैं.