समस्तीपुर. कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चपेट को देखते हुए वन विभाग ने आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की है. इस संबंध में जिला वन क्षेत्र के रेंज अफसर मुक्तेश्वरनाथ सहाय ने बताया कि डीएफओ रामचंद्र पांडेय के निर्देश के आलोक में 10 प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. मौके पर सुमित कुमार वर्मा, हरिशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे. शाहपुर पटोरी . मंगलवार को पटोरी के चंदन चौक, शिउरा चौक, स्टेशन चौक, सिनेमा चौक, प्रखंड कार्यालय के समीप, अनुमंडलीय अस्पताल के समीप छह स्थानों पर अंचल प्रशासन द्वारा अलाव जलाने की शुरूआत की गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि इसके लिए जलावन खरीदकर निर्धारित स्थलों पर रख दिया गया है. हसनपुर . प्रखंड के सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के समीप, मछुआ पट्टी, चीनीमील चौक सहित कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी. जानकारी सीओ अमरेन्द्र कुमार ने दी.
बढी ठंड तो जलने लगे सरकारी अलाव
समस्तीपुर. कड़ाके की ठंड व शीतलहर के चपेट को देखते हुए वन विभाग ने आम लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की है. इस संबंध में जिला वन क्षेत्र के रेंज अफसर मुक्तेश्वरनाथ सहाय ने बताया कि डीएफओ रामचंद्र पांडेय के निर्देश के आलोक में 10 प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है