संजय, रंधीर, बेबी बने तेज धावक
फोटो संख्या : 9 व 10समस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स मीट में बुधवार को विभिन्न प्रतिस्पर्धांओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई. 400 मीटर दौड़ में संजय कुमार, रंधीर कुमार व बेबी प्रथम रही. हरिंदर पंडित, रोशन व मीना को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अजय, विश्वजीत व कुमारी सोनमणि तीसरे स्थान पर रहे. 200 […]
फोटो संख्या : 9 व 10समस्तीपुर, प्रतिनिधि . जिला स्तरीय ओपन एथलेटिक्स मीट में बुधवार को विभिन्न प्रतिस्पर्धांओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई. 400 मीटर दौड़ में संजय कुमार, रंधीर कुमार व बेबी प्रथम रही. हरिंदर पंडित, रोशन व मीना को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं अजय, विश्वजीत व कुमारी सोनमणि तीसरे स्थान पर रहे. 200 मीटर दौड़ में सुधा, सृष्टि, अंशु ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. आशीष आनंद, प्रकृति सिंह, राजा विश्वजीत, धनवंती कुमारी, दीपक, जितेंद्र व मो. शाहीद भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहे. प्रशांत, रागिनी, रितिक रोशन, जयंती प्रिया, बी कुमार झा, प्रशांत कुमार व राहुल कुमार दूसरे स्थान पर रहे. मौके पर सचिव रुस्तम अली, संगठन सचिव सत्य नारायण ठाकुर, अहमद हुसैन, संजय राय आदि ने प्रतियोगिता के क्रम में अपनी अपनी भूमिका अदा की.