64 छात्रों के बीच बंटी पोशाक योजना की राशि

समस्तीपुर, प्रतिनिधि . स्थानीय गोल्फ फील्ड कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि कक्षा 9वी व 10वी के छात्राओं के बीच बांटी गयी. इसमें कु ल 64 छात्राओं के बीच कुल 64000 रुपये का वितरण हुआ. अध्यक्षता एचएम शाह जफर इमाम ने की. मुख्य अतिथि इओ शशि भूषण प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

समस्तीपुर, प्रतिनिधि . स्थानीय गोल्फ फील्ड कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि कक्षा 9वी व 10वी के छात्राओं के बीच बांटी गयी. इसमें कु ल 64 छात्राओं के बीच कुल 64000 रुपये का वितरण हुआ. अध्यक्षता एचएम शाह जफर इमाम ने की. मुख्य अतिथि इओ शशि भूषण प्रसाद थे. मौके पर पार्षद अरुण प्रकाश, अरविंद कुमार, पवन कुमार, बलवंत प्रसाद, नवल किशोर झा आदि मौजूद थे. दूसरी ओर तिरहुत एकेडमी में छात्रों के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण पीओ लेखा व योजना शिवचंद्र सुमन ने किया. मौके पर एचएम राम विलास राय, रामसुदीन कुंवर, प्रमोद कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::इनसेट :::::समारोहपूर्वक कंबल वितरण फोटो संख्या : 6समस्तीपुर : प्रियांशी सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को मथुरापुर स्थित विद्या निकेतन स्कूल परिसर में बच्चों व महिलाओं के बीच कंबल वितरण समारोहपूर्वक किया गया. शिक्षाविद् राजाराम प्रसाद सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों व महिलाओं की सेवा करना पुण्य का काम है. वहीं जिला स्वयंसेवी संस्था के सचिव संजय कुमार बबलू ने कहा कि संस्थान ने कंबल वितरण कर एक नये अध्याय को जन्म दिया है. मौके पर सरपंच विष्णुदेव शर्मा, रश्मि कुमारी, हिना कुमारी, दीप्ति कुमारी, चांदनी कुमार, बेबी आदि मौजूद थे. आगत अतिथियों का स्वागत संगठन के सचिव अमृता कुमारी ने किया.::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Next Article

Exit mobile version