पोषण व स्वास्थ्य पर कार्यशाला
हसनपुर. स्थानीय अस्पताल मंे पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियांे व बाल विकास कर्मियों को इस विषय पर कार्य करने के लिए विस्तारपूर्वक बताया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जय प्रकाश भिंदवाड़, डा. संजय झुनझुनवाला, डा. बी राय, डा. नेहाल फरुख , डा. एनके […]
हसनपुर. स्थानीय अस्पताल मंे पोषण एवं स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियांे व बाल विकास कर्मियों को इस विषय पर कार्य करने के लिए विस्तारपूर्वक बताया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जय प्रकाश भिंदवाड़, डा. संजय झुनझुनवाला, डा. बी राय, डा. नेहाल फरुख , डा. एनके सिंह, स्वास्थय प्रबंधक विनय कुमार, बीसीएम शमीम असगर, एलएस अनामिका, विभा भारती, मिनी शिखा आदि मौजूद थे. वही दूसरी और प्रखंड के सभी आशा बहुआंे को समुदाय मंे व्यवहार परिवर्तन विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसमें एसआरटीसी ओंकार सिंह ने विस्तारपूर्वक अपने अपने क्षेत्र मे सरल तरीके के माध्यम से अच्छी सेवा देने के नुसखे बताये गये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जय प्रकाश भिंदवाड़ , दिलीप झा, विनय कुमार, शमीम असगर आदि मौजूद थे.