17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों तक पहुंचे बैंकिंग सुविधा

समस्तीपुर: बैंकिंग व्यवस्था की सफलता तभी निश्चित है जब वह आम लोगों तक आसानी से पहुंचे. विशेषकर गरीब लोगों तक बैंकिंग सुविधा की उपलब्धता हो. यह बातें डीडीसी आरके शर्मा ने मेला रिटेल एकस्पो के उद्घाटन के अवसर पर कही. स्थानीय नगर भवन में केनरा बैंक की ओर से इसका आयोजन किया गया. डीडीसी ने […]

समस्तीपुर: बैंकिंग व्यवस्था की सफलता तभी निश्चित है जब वह आम लोगों तक आसानी से पहुंचे. विशेषकर गरीब लोगों तक बैंकिंग सुविधा की उपलब्धता हो.

यह बातें डीडीसी आरके शर्मा ने मेला रिटेल एकस्पो के उद्घाटन के अवसर पर कही. स्थानीय नगर भवन में केनरा बैंक की ओर से इसका आयोजन किया गया. डीडीसी ने इस अवसर पर कहा कि बैंक की ओर से ऐसे आयोजन को सराहनीय कार्य बताया. केनरा बैंक के उपमहाप्रबंधक वृजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बैंक सर्वजन हिताय के लिए संकल्पित है.

कार्यक्रम में बैंक की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. रिटेल एकस्पो में लोगों को कार ऋण, हाउसिंग लोन, शिक्षा लोन मुहैया कराया गया. इसमें सात शाखाओं ने ढाई करोड़ का डिसबर्समेंट जारी किया गया. मौके पर सहायक प्रबंधक अभय भारती, उज्जवल तिवारी, पीके ओझा, परिक्षण पंडित, पमरेश्वरी चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें