विरमन आदेश का पता नहीं अधिसूचित एचएम कर रहे हस्ताक्षर

समस्तीपुर : बिना प्रभार सौंपे ही नवपदस्थापित मोडेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में अधिसूचित एचएम हरीनारायण राय के द्वारा योगदान करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वर्तमान प्रभारी एचएम पदमाकर कुमार सिंह ने डीइओ को पत्र भेज अधिसूचित एचएम के द्वारा किये गये कार्यकलापों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन मांगा गया है. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:01 PM

समस्तीपुर : बिना प्रभार सौंपे ही नवपदस्थापित मोडेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में अधिसूचित एचएम हरीनारायण राय के द्वारा योगदान करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. वर्तमान प्रभारी एचएम पदमाकर कुमार सिंह ने डीइओ को पत्र भेज अधिसूचित एचएम के द्वारा किये गये कार्यकलापों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन मांगा गया है.

उन्होंने बताया है कि विगत 13 नवंबर को प्रभावति रामदुलारी इंटर उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के नव प्रोन्नत प्रभारी एचएम श्री राय ने यह कहकर मुझसे प्रभार लिया कि डीइओ कार्यालय में विरमित होने के लिए आवेदन दे रखा है. एक दो दिनों के बाद मुझे विरमन आदेश प्राप्त हो जायेगा.

लेकिन, विगत 19 नवंबर को डीइओ कार्यालय से जारी पत्र में अधिसूचित एचएम को बिना प्रभार सौंपे ही नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान कर विभागीय निर्देशों की अवहेलना व अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर स्पष्टीकरण देते हुए दो दिनों के अंदर पूर्व पद का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया था. साथ ही प्रभार न सौंपने की स्थिति में नव पदस्थापित विद्यालय में योगदान मान्य नहीं होने की बात कही गयी थी.

बावजूद अधिसूचित एचएम द्वारा कई सरकारी पत्रों का निष्पादन अपने हस्ताक्षर के द्वारा किया जा रहा है. विदित हो कि कर्पूरी ग्राम उच्च विद्यालय के वर्तमान एचएम द्वारा उक्त एचएम के कार्यकलापों की शिकायत डीइओ से पूर्व में ही कर चुके हैं.