सम्मेलन में पदधारकों का हुआ चयन

फोटो फारवार्ड :::::::::::::::::वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय गोही के प्रांगण में गुरु वार को बिहार कुम्हार समन्वय समिति का शाखा सम्मेलन आयोजित कर प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता लक्ष्मण पंडित ने की. मंच संचालन रामकुमार पंडित ने किया. जिलाध्यक्ष अजय पंडित, जिला सचिव प्रमोद पंडित, कोषाध्यक्ष अशर्फी पंडित, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 6:03 PM

फोटो फारवार्ड :::::::::::::::::वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट बालिका इंटर विद्यालय गोही के प्रांगण में गुरु वार को बिहार कुम्हार समन्वय समिति का शाखा सम्मेलन आयोजित कर प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता लक्ष्मण पंडित ने की. मंच संचालन रामकुमार पंडित ने किया. जिलाध्यक्ष अजय पंडित, जिला सचिव प्रमोद पंडित, कोषाध्यक्ष अशर्फी पंडित, प्रदेश संगठन सचिव रामदयाल पंडित ने एकजुटता कर समाज के विकास पर बल दिया. सम्मेलन में हुए प्रखंड स्तरीय चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पंडित, कोषाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण पंडित, सचिव रामलला पंडित, संगठन मंत्री योगेंद्र पंडित, महिला प्रकोष्ठ में अध्यक्ष मुन्नी देवी व सचिव प्रमीला देवी, युवा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष रामबाबू पंडित व सचिव कलेश्वर पंडित सर्वसम्मति से चुने गये. सम्मेलन को लक्ष्मी पंडित, योगेश्वर पंडित, सुरेंद्र पंडित, संतोष पंडित, उपेंद्र पंडित, रामलला पंडित, रामबालक पंडित, रामप्रीत पंडित, विनोद पंडित, किरण कुमारी, मीरा देवी, चन्देश्वरी देवी, फूल कुमारी पंडित, अनुपी देवी, किरण देवी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version