बाबू साहब हत्याकांड में दर्ज हुई प्राथमिकी

षड्यंत्र के आरोप में मंुशी गिरफ्तार22 दिसंबर को गोली मार की गयी थी हत्याप्राथमिकी में दो नामजद व दो अज्ञात आरोपितव्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता की सामने आ रही बातप्रतिनिधि, दलसिंहसराय भाजपा नेता सह पशु आहार व्यवसायी महेश कुमार झा उर्फ बाबू साहब हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 586/14 दर्ज है. मृतक की पत्नी गौरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 7:03 PM

षड्यंत्र के आरोप में मंुशी गिरफ्तार22 दिसंबर को गोली मार की गयी थी हत्याप्राथमिकी में दो नामजद व दो अज्ञात आरोपितव्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता की सामने आ रही बातप्रतिनिधि, दलसिंहसराय भाजपा नेता सह पशु आहार व्यवसायी महेश कुमार झा उर्फ बाबू साहब हत्याकांड मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कांड संख्या 586/14 दर्ज है. मृतक की पत्नी गौरी देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में दो नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस के मुताबिक इसमें हत्या के षड्यंत्र के आरोप में मृतक व्यवसायी के मुंशी पगड़ा निवासी राज कुमार झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है. प्राथमिकी में व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के पशु आहार व्यवसायी अजय झा समेत दो अन्य अज्ञात भी आरोपित हुए हैं. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड से जुड़े आरोपित व घटना को लेकर अग्रेतर कार्रवाई चल रही है. जल्द ही पूरे हत्याकांड का खुलासा होने की उम्मीद है. बताते चलें कि बीते 22 दिसंबर को दिनदहाड़े बाइक सवार सशस्त्र अपराधियों ने भाजपा नेता सह किसान पशु आहार के डिस्ट्रीब्यूटर महेश झा उर्फ बाबू साहब को गोली मार दी थी. इससे डैनी चौक के समीप स्थित उनके निर्माणाधीन घर के सामने घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि पुलिस की ओर से भेजे जाने पर सदर अस्पताल समस्तीपुर के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया था. वे सरायरंजन के झखरा पतैली गांव निवासी रामपुनीत झा के पुत्र थे. वहीं घटना के विरोध में दूसरे दिन आक्रोशितों ने कुछ देर के लिए डैनी चौक के समीप एनएच 28 को जाम कर विरोध जताया था.

Next Article

Exit mobile version