शासन के अभिभावक खुश तो सिही के हुए क्षुब्ध

हसनपुर. प्रखंड मध्य विद्यालय शासन में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने विद्यालय को उत्क्रमण करने पर पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया. बैठक में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही राज्यपाल के नाम से तीन एकड़ रजिस्ट्री वाली जमीन पर ही विद्यालय बनाने की मांग की. इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 5:03 PM

हसनपुर. प्रखंड मध्य विद्यालय शासन में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने विद्यालय को उत्क्रमण करने पर पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया. बैठक में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही राज्यपाल के नाम से तीन एकड़ रजिस्ट्री वाली जमीन पर ही विद्यालय बनाने की मांग की. इसके लिए सात सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया जिसकी देखरेख में गुणवत्तापूर्ण तरीके से विद्यालय का निर्माण हो सके. कमेटी में निरंजन ठाकुर, माखन झा, पूर्व मुखिया मो. मुस्लिम सहित अन्य को रखा गया. मौके पर अशोक राय, दुर्गा प्रसाद राय, गिरीश ठाकुर, वीरेंद्र राय, पप्पू भारत आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर, प्रखंड के मध्य विद्यालय सिही को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण नहीं किये जाने से गांव के आहत हैं. लोगों ने बीइओ को आवेदन देकर जानकारी लेनी चाही कि आखिर विद्यालय के पास पर्याप्त जमीन होने के बाद भी इसे उत्क्रमित क्यों नहीं किया है. ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय मनमानी के कारण भेदभाव अपनाया गया है. उन्होंने पदाधिकारी से आग्रह किया स्थल निरीक्षण करते हुए प्राथमिकता के आधार पर इसे उत्क्रमित करने की दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए. इस बाबत पूछे जाने पर बीइओ काशीनाथ झा ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर सात विद्यालयों का अनुमोदन कर जिला भेजा गया. इसमें सिही स्कू ल का नाम भी है. उत्क्रमण करने का काम जिला स्तर से होता है. आवेदन देने वालों में बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, श्रीकांत कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष रंजू कुमारी, शौकत अली, चंद्रदेव सिंह कुशवाहा, मणिरत्नम कुमार, रंजीत रण विजय आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version