कल्याणपुर. प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय में शुक्रवार को भूमिहीनों को आवास की भूमि के लिए कार्ययोजना शुरू हो गयी है. इसको लेकर स्थानीय सीओ कमलेश कुमार ने राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक हुई. इसमें ग्रामवार भूमिहीनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही ऑपरेशन बसेरा को लागू करने के लिए बिहार सरकार के नियमानुसार भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. वहीं गौरमजरुआ जमीनों के सीमांकन कर चिह्नित जगहों पर आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है. साथ ही आरटीपीएस से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन 48 घंटे के अंदर करने का भी निर्देश दिया है. वहीं मौके पर उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार सोमनाहा के महेंद्र राम, सुरेश राम, कल्याणपुर के संतोष कुमार, मालीनगर बरगामा के दिनेश राम, सत्यनारायण राम, नामापुर दरियापार के धौली देवी, बेलकेसिया देवी, मो0 कुमारी देवी, गीता देवी, कमलेश राम, सूरज राम, एवं जानकी देवी सहित 40 लागों की सूची अंचलाधिकारी को दिया गया है. जिसे भौतिक सत्यापन के लिए सीओ ने सीआइ को दे दिया है. मौके पर सीआइ अवधेश प्रसाद, उपेंद्र कुमार कर्ण, बलिराम ठाकुर,उमेश राय, सुभाष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
भूमिहीनों को मिलेगी आवास की भूमि
कल्याणपुर. प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय में शुक्रवार को भूमिहीनों को आवास की भूमि के लिए कार्ययोजना शुरू हो गयी है. इसको लेकर स्थानीय सीओ कमलेश कुमार ने राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक हुई. इसमें ग्रामवार भूमिहीनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही ऑपरेशन बसेरा को लागू करने के लिए बिहार सरकार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है