चकदाउद ग्राम सभा में मारपीट, तीन घायल

शाहपुर पटोरी. सेविका की बहाली के लिए आयोजित ग्रामसभा में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. मामला शाहपुर उण्डी पंचायत के चकदाउत ग्राम का है. जहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 पर आयोजित ग्राम सभा में दो गुटों के बीच शुक्रवार की देर शाम जमकर भिड़ंत हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

शाहपुर पटोरी. सेविका की बहाली के लिए आयोजित ग्रामसभा में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. मामला शाहपुर उण्डी पंचायत के चकदाउत ग्राम का है. जहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 पर आयोजित ग्राम सभा में दो गुटों के बीच शुक्रवार की देर शाम जमकर भिड़ंत हुई. घायलों में पूर्व मुखिया फूलपरी देवी, मिथिलेश राय तथा शिवशंकर राय आदि शामिल है. जिन्हें जख्मी अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों के द्वारा दो की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए ग्रामसभा आयोजित की गयी थी जिसमें बीस सूत्री अध्यक्ष सुबोध राय की पत्नी सुलेखा देवी दूसरे स्थान पर एवं पूर्व मुखिया विजयकांत राय की बहू रेणु कुमारी पहले स्थान पर मेधा सूची में थी. जब कार्यवाही पंजी पर ब्योरा दर्ज किया जाने लगा तो अचानक दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गये व रॉड-लाठी से मारपीट होने लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पटोरी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मदन प्रसाद अस्पताल पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version